top of page
Search

Lucknow Zone Activities - Diamond Jubilee Celebrations & Inauguration of Learning Centre at Lucknow.

Updated: Sep 14, 2023


ree

On 12.09.2023, ऑल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिसर एसोसिएशन (AIBOBOA) के ६०वें स्थापना दिवस (हीरक जयंती) के मुख्य उत्सव को आयोजित करने का अवसर इस बार लखनऊ अंचल को प्राप्त हुआ । इस सुअवसर पर हमारे अंचल में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई ।कार्यक्रम की शुरुआत संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अनाथाश्रम के बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री, फल एवं मिठाईयों का वितरण कर किया गया ।


इस अवसर पर लखनऊ अंचल के लर्निंग सेंटर का उद्घाटन, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री ब्रजेश कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा एवं उप अंचल प्रमुख श्री प्रेम प्रकाश सिन्हा, संगठन के अध्यक्ष श्री आर.के. चटर्जी (दादा), महासचिव श्री प्रेम कुमार मक्कर, अंचल सचिव संदीप कुमार सिंह ,अंचल अध्यक्ष गौरव चतुर्वेदी की उपस्थिति में हुआ।


संध्याकाल में एक भव्य उत्सव का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री ब्रजेश कुमार सिंह एवं उप अंचल प्रमुख श्री प्रेम प्रकाश सिन्हा जी थे ।संगठन के अध्यक्ष श्री आर.के. चटर्जी (दादा), महासचिव श्री प्रेम कुमार मक्कर, अंचल सचिव संदीप कुमार सिंह ,अंचल अध्यक्ष गौरव चतुर्वेदी ,पूर्व अंचल सचिव श्री अरविंदो घोष , श्री एस. एन.एस. यादव ,विभिन्न क्षेत्रों से आए संगठन के विभिन्न पदाधिकारी , तीनो नेटवर्क डीजीएम , विभिन्न क्षेत्रीय प्रमुख एवम उप क्षेत्रीय प्रमुख ,अन्य कार्यपालक गण एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए ४०० से भी ज्यादा सदस्यों ने इस सांध्यकालीन उत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


इस वृहद उत्सव में सम्मिलित होने आए अधिकारियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री आर के चटर्जी द्वारा वर्तमान परिदृश्य में compliance आधारित बैंकिंग का आह्वान किया गया तथा उनके द्वारा उपस्थित सदस्यों को संगठन व बैंक के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी गयी। अपने संबोधन में अंचल सचिव श्री संदीप सिंह के द्वारा हमारे संगठन के समृद्ध इतिहास से परिचित कराया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री ब्रजेश कुमार सिंह के द्वारा बैंक की उपलब्धियों में संगठन के योगदान तथा निकट भविष्य में आने वाली चुनौतियों और उनके निराकरण के संदर्भ में चर्चा की गयी। संगठन के महासचिव श्री मक्कर सर ने लखनऊ अंचल में संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंतिम चरण में केक कटिंग एवम विभिन्न गणमान्य अतिथियों को सम्मानित किया गया ।


अंचल अध्यक्ष श्री गौरव चतुर्वेदी के द्वारा अपने धन्यवाद प्रस्ताव में विभिन क्षेत्रों से आये हमारे अधिकारी संवर्ग विशेषकर महिला साथियों की इतनी अधिक भागीदारी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई।


ree

Pics of Inauguration of Learning Centre at Lucknow in the presence of Sh. Brajesh Kumar Singh CGM (HR), Sh. R.K Chatterjee, President and Sh. Prem Kumar Makker, General Secretary


 
 
 

Comments


bottom of page