top of page
Search

Jodhpur Zone Activites - GBM at Jodhpur on 20.06.2025

ree

Team Jodhpur led by Mr. प्रवीण सिंह, Zonal Secretary organised a grand GBM on 20.06.2025 at Jodhpur in which 370 से अधिक अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी ने इसे एक ऐतिहासिक, प्रेरणादायक और संगठनात्मक रूप से सशक्त आयोजन बना दिया। इस भव्य कार्यक्रम में बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बीकानेर, उदयपुर एवं जोधपुर क्षेत्रों से बड़ी संख्या में अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने संगठनात्मक दायित्व के प्रति प्रतिबद्धता और एकता का परिचय दिया।


हमें गर्व है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर. के. चटर्जी जी एवं महामंत्री श्री प्रेम मक्कड़ जी ने जोधपुर अंचल के गठन के पश्चात प्रथम बार पधारकर, अपने अनुभव, विचारों एवं मार्गदर्शन से हम सभी को लाभान्वित किया।उन्होंने बैंकिंग प्रणाली, कर्मचारियों के अधिकारों एवं एसोसिएशन की भूमिका पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं, जिससे सभी अधिकारी प्रेरित और जागरूक हुए।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जोधपुर अंचल के महाप्रबंधक श्री निखिल मोहन जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही अंचल कार्यालय से उप महाप्रबंधक श्री ब्राम्हनंद द्विवेदी जी, श्री सुनील कुमार झा जी, क्षेत्रीय प्रमुख (जोधपुर) श्री विवेक सिंघल जी एवं डीआरएम श्री संजय कुमार जी ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष दिशा और गरिमा प्रदान की।


इस अवसर पर बैंकिंग क्षेत्र में ट्रेड यूनियन की भूमिका एवं ऑल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा अधिकारियों के अधिकारों और कल्याण के लिए किए जा रहे सतत प्रयासों पर विस्तृत चर्चा हुई। श्री निखिल मोहन जी ने एसोसिएशन के कार्यों की सराहना करते हुए अधिकारियों से अपील की कि वे कंप्लायंस के साथ व्यवसाय वृद्धि हेतु कार्य करें और हम सभी मिलकर जोधपुर ज़ोन को एक आदर्श ज़ोन के रूप में स्थापित करें।


जोनल प्रेसिडेंट श्री संजय शर्मा जी, जयपुर अंचल सचिव श्री यशवंत भारद्वाज जी एवं ऑल इंडिया वाइस प्रेसिडेंट श्री ओमप्रकाश चौधरी जी की सक्रिय भागीदारी, मार्गदर्शन और प्रेरक नेतृत्व ने इस आयोजन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।



 
 
 

Comments


bottom of page