
कल शाम (14.05.2024) को जोधपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख श्री दिवाकर झा का विदाई समारोह होटल निक्की इंटरनेशनल में रखा गया व नये क्षेत्रीय प्रमुख श्री विवेक सिंघल का स्वागत किया गया साथ ही सभी पदोन्नत अधिकारिओ का सम्मान ऑल इंडिया बैंक ऑफ़ बड़ौदा ऑफिसर्स एसोसिएशन की तरफ से किया गया।
इस समारोह में उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री जे पी सांखला, सहायक महाप्रबंधक श्री जे पी मीना व ऑल इंडिया वाईस प्रेसिडेंट श्री ओमप्रकाश चौधरी का भी स्वागत किया गया।
समारोह में जोधपुर क्षेत्र के लगभग 150+ अधिकारिओ ने समारोह में भाग लिया।
सभी साथियो विशेष कर क्षेत्रीय सचिव श्री समुद्र सिंह उप क्षेत्रीय सचिव श्री गोविन्द व्यास, श्री राजन राज चौहान व जोनल कमिटी मेंबर श्री विजय मुंडेल, श्री लाखन जोरवाल , श्री चेतन सोलंकी, श्री किशन सिंह,श्री महेंद्र भाटी, श्री सुनील सोलंकी, श्री चिराग जोशी, श्री रामसूख,श्री कुलदीप देवड़ा, श्री अशोक परिहार, श्री विकास सुथार महिला विंग से श्रीमती अनुसूया गेहलोत, ज्योत्सना, अदिति, नेहा जैन, मनीषा जांगिड़, दिव्या गोयल व सभी कमिटी मेंबर्स का सफल व भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद।
Comments