कल याने 10th मार्च को टीम AIBOBOA राजकोट की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भव्यतीभव्य तरीके से मनाया गया। हमारे राजकोट अंचल के NDGM श्री नरेंद्रसिंघ जी ने समारोह की अध्यक्षता की ।
महिला पांख की जोनल कोऑर्डिनेटर मिस अंजु भाटू, कृतिका जडेजा एवम रिचा प्रकाश ने अंताक्षरी जैसे विविध कार्यक्रम के माध्यम से समारोह को सफल बनाया।
आभार,
महेंद्र पोपट,
अंचल सचिव,
राजकोट अंचल
Comments