top of page
Search
Writer's pictureAIBOBOA

Bareilly Zone Activities - GBM at Haldwani Region on 24.12.2024



यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमारी एसोसिएशन AIBOBOA द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में दिनाँक 24 दिसंबर 2024 को एक भव्य जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया गया।


इस बैठक की अध्यक्षता हम सबके प्रिय व चहेते अंचल सचिव श्री ओ.पी. वढेरा जी द्वारा की गई, जिन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच हमारे क्षेत्र व साथी सदस्यों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।


इस सभा में हमारे अंचल सचिव जी द्वारा द्विपक्षीय वार्तालाप हेतु लोगों को आमंत्रित किया गया तथा सदस्यों द्वारा उसमें उठाई गई आम समस्याओं का निराकरण अपने संबोधन के दौरान किया। एसोसिएशन की शक्ति व सदस्यों के प्रति समर्पण की जानकारी के साथ साथ अपने संबोधन में उन्होंने साथी सदस्यों को कार्यक्षेत्र में सजगता, ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा बनाये रखने की अपील करी।


इस मौके पर श्री समीर कुमार ओझा, सहायक महाप्रबंधक व क्षेत्रीय प्रमुख, हल्द्वानी, बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।


इस आम सभा में हमारी महिला सदस्यों की सहभागिता अत्यंत सराहनीय रही।

68 views0 comments

Comments


bottom of page